![]() |
| MBA(एमबीए ) क्या है। और तयारी कैसे करे पूरी जानकारी |
इंसान के लिए पढाई बहोत ज्यादा ही महत्वपूर्ण है। जिंदगी में सफल होने के लिए और सक्सेस्फुल बनने के लिए और पढाई इंसान को सफल और सही निर्णय लेने वाला इंसान बना देता है। इसलिए पढाई जिंदगी में बहोत मायने रखती है।और आज के ज़माने में पढाई हर कोई करता है लेकिन पढाई को एक सही दिशा में ले जाना बहोत जरूरी होता है तो ऐसे में कई लोग कॉलेज में डिग्री पूरी करने के बाद एमबीए करने की सोचते है। लेकिन सोचने के बाद भी कुछ लोग नहीं जानते की एमबीए क्या होता है। MBA(एमबीए ) क्या है। और तयारी कैसे करे पूरी जानकारी। आज हम आपको इस आर्टिकल में एमबीए (MBA) से जुडी सभी जानकारी देंगे। जिससे आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी। एमबीए क्या होता है, (What is MBA in Hindi), एमबीए कैसे करे, (How to do MBA in India information in hindi) , mba kya hai puri jankari , MBA fullform , about mba , what is mba in hindi , mba kaise kare , mba kaha se kare , best college for mba
एमबीए कोर्स एक बहोत ही जाना माना मास्टर डिग्री है। जिसकी पढाई पूरी करने के बाद आप एक अच्छा जॉब पा सकते है और अच्छी सैलरी (Salary) भी ले सकते है। लेकिन आपको एक एमबीए कोर्स की पढाई पूरी करने के लिए काफी समय लग सकता है। अगर आप स्कूल या कॉलेज में है तो आप कॉलेज की डिग्री पाने के बाद ही कर सकते है। तो आइये जान लेते है की आखिर एमबीए (MBA) क्या होता है। और इसके लिए क्या क्या योग्यताये होनी चाहिए।
एमबीए कोर्स क्या होता है ? ( What is MBA course in Hindi)
![]() |
| MBA(एमबीए ) क्या है। और तयारी कैसे करे पूरी जानकारी |
तोह आईये जानते है एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है और जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेटर (Master of Business Administrator) है और यह एक तरह का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसका मतलब ये है की इस कोर्स को करने के लिए आपको अपने विश्वविद्यालय की डिग्री लेनी पड़ेगी। और इस कोर्स की अवधि केवल दो वर्ष की होती है। इसमें आपको हर तरह के बिज़नेस के बारे में बताया जाता है। की कैसे आप अपने बिज़नेस को पूर्ण रूप से सफल बनाये।
इसमें आपको कई अलग अलग तरह के कोर्स कराये जाते है। जैसे की एकाउंटिंग ,अपलैड स्टेटिस्टिक्स , बिज़नेस कम्युनिकेशन , बिज़नेस एथिक्स , बिज़नेस लॉ , फाइनेंस मैनेजरियल , मैनेजमेंट , मार्केटिंग एंड ऑपरेशन इत्यादि एमबीए कोर्स कोई भी स्ट्रीम का विद्यार्थी कर सकता है। चाहे वो आर्ट्स ( Arts) , कॉमर्स (Commerce) , या फिर साइंस (Science ) से क्यों ना हो हर कोई कर सकता है। बस आपके पास एक कॉलेज की डिग्री होनी चाहिए या फिर आप बारहवीं के बाद भी कर सकते है। जो की बारहवीं के बाद पांच वर्ष का कोर्स होता है। तीन साल BBA Course दो साल एमबीए कोर्स
एमबीए करने के लिए योग्यता (Qualification for MBA Course):-
- ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50 %मार्क्स होने ही चाहिए
- एंट्रेंस एग्जाम पास करे
एमबीए कोर्स के अलग अलग फिल्ड (Different field in MBA)
एमबीए के लिए आपको एडमिशन लेने से पहले आपको एक फिल्ड का चयन करना होता है। क्योकि इसमें आपको कई तरह के कोर्स मिलते है। जिसमे से आपको एक फिल्ड का चयन करना होता है। और उसमे से आपको एमबीए करना हो तो आपको निचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है।
- एमबीए इन फाइनेंस (MBA in Finance )
- एमबीए इन मार्केटिंग (MBA in Marketing)
- एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (MBA in Human Resource Management)
- एमबीए इन इंटरनेशनल बिज़नेस (MBA in International Business)
- एमबीए इन ऑपरेशन मैनेजमेंट (MBA in Operation Management)
- एमबीए इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MBA in Information technology)
एमबीए कैसे करे पूरी जानकारी (How to do MBA info in Hindi)
- बारहवीं पास करे किसी भी विषय से
एमबीए की पढाई करने के आपको सबसे पहले बारहवीं पास करना होगा किसी भी से चाहे वो आर्ट्स (Arts ), कॉमर्स (Commerce ), या साइंस (Science ) ही क्यों ना हो। अगर हो सके तो आप ग्यारहवीं से कॉमर्स विषय का चयन करे उससे आगे जाकर आपको काफी फायदा होगा
2. कम से कम 50 % से ग्रेजुएशन पूरी करे :-
आप अपने स्कूल की पढाई पूरी कर लेते है। इसके बाद ही आप अपने आगे की पढाई यानि की विश्वविद्यालय की पढाई पूरी करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम यानि की कॉमर्स या साइंस से कर सकते। लेकिन अगर आप एमबीए के लिए पढ़ना चाहते है तो आप कॉमर्स का ही चुनाव करे इससे आपको काफी फायदा मिलेगा बिज़नेस के बारे में।


0 Comments:
Post a Comment