हेलो दोस्तों......
आज हम जानेंगे एनडीए (NDA) के बारे में। एनडीए भारत के टॉप पोस्ट में से एक पोस्ट है।
अगर आपको इंडियन आर्मी(Indian Army) या फिर नेवी(Indian Navy) ज्वाइन करना हो तो आपको एनडीए(NDA) का एग्जाम अवश्य देना होगा। लेकिन उससे आपको एनडीए से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होना ही चाहिए। क्योकि आप बिना जानकारी के ये एग्जाम क्लियर नहीं कर सकते है। जानिए एनडीए(NDA) क्या है। और कैसे इसकी तयारी करे in Hindi
आज हम जानेंगे एनडीए (NDA) के बारे में। एनडीए भारत के टॉप पोस्ट में से एक पोस्ट है।
अगर आपको इंडियन आर्मी(Indian Army) या फिर नेवी(Indian Navy) ज्वाइन करना हो तो आपको एनडीए(NDA) का एग्जाम अवश्य देना होगा। लेकिन उससे आपको एनडीए से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होना ही चाहिए। क्योकि आप बिना जानकारी के ये एग्जाम क्लियर नहीं कर सकते है। जानिए एनडीए(NDA) क्या है। और कैसे इसकी तयारी करे in Hindi
एनडीए क्या है। और एलिजिबिलिटी (Eligibility)क्या है
एनडीए कैसे करे और इसकी एलिजिबिलीटी(Eligibility) क्या है। यानि कोनसा योग्यता चाहिए और क्या फिजिकल रेक्विरेमेंट है और कोनसा सब्जेक्ट पढ़ना है। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की एनडीए क्या है। ताकि आप आसानी से समझ सके। बारवी पास करने के बाद अक्सर बहोत से स्टूडेंट आगे करियर में क्या करना है ये नहीं तये कर पाते है। और कुछ लोग तो पहले ही स्कूल में पढाई करते वक्त सोच लेते है की उन्हें क्या करना है और क्या बनना है और फिर उसी हिसाब से पढाई करते है। ताकि आगे जेक किसी भी तरह की एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर सके। और एनडीए ज्वाइन करना हो तो आपका मैथ्स (Maths Subject)मजबूत होना चाहिए। तो आईये सबसे पहले जान लेते है एनडीए क्या है और इसका फुलफॉर्म क्या है।
![]() |
| जानिए एनडीए (NDA) क्या है। और कैसे इसकी तयारी करे in Hindi |
एनडीए क्या है। हिंदी में (Know about NDA in Hindi)
एनडीए जिसका पूरा नाम नेशनल डिफेन्स अकादमी है (National Defence Academy).और जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नाम से भी जाना जाता है। और जहा भारत के सबसे तीन महत्वपूर्ण सेवाओं में थलसेना ,नवसेना ,और वायुसेना के नाम से भी जाना जाता है और उसमे जाने से पहले एक एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।
जिसे आपको पास करना होता है चाहे वो फिजिकल टेस्ट क्यों न हो। अगर आपको भारत की सरकारी नौकरी के लिए थल सेना (Indian Army), वायु सेना (Indian Air force), नवसेना (Indian Navy) में जाना हो तो इन सभी नौकरी के लिए हर साल दो बार एनडीए के एग्जाम होते है। और ये यूपीएससी करवाती है। लेकिन इस एग्जाम में बैठने के लिए कुछ सरते होती है। यानि की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है। तोह आइये जान लेते है की इस एग्जाम में बैठने के लिए क्या क्या होना चाहिए।
एनडीए परीक्षा योग्यता हिंदी में (Eligibility Criteria ):-
- आप अविवाहित होने चाहिए यानि की अनमैरेड(Unmarried ) होने चाहिए तभी आप इस एग्जाम के लिए योग्य है।
- इंडियन आर्मी के लिए आपको बारहवीं पास होना महत्वपूर्ण है तभी आप इस एग्जाम के लिए योग्य है।
- इंडियन एयर फाॅर्स के लिए और नेवी के लिए बारहवीं में फिजिक्स और मैथ्स होना महत्वपूर्ण है तभी आप परीक्षा के लिए योग्य है।
- और सबसे महत्वपूर्ण ये है की आपकी फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए तभी आप इस परीक्ष के योग्य मने जायेंगे।
- आपकी उम्र 16.5 से 19 साल की होनी चाहिए।
- और आपकी (Height) अछि होनी चाहिए।
एनडीए( NDA ) परीक्षा की तयारी कैसे करे टिप्स:-
- एनडीए परीक्षा की तयारी करने के लिए एक प्रॉपर टाईमटेबल बनाये और रोजाना उसी को अच्छे से फॉलो करे।
- और सभी विषय के लिए रोज बराबर टाइम दे जिससे की कोई विषय में कमी नहीं रह जाये। और कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दे।
- एनडीए परीक्षा के लिए सबसे बेस्ट किताब का ही चुनाव करे। और इंटरनेट की सहायता ले जिससे आपको भरपूर मदद मिल सके।
- गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दे और उसी को स्ट्रांग बनाये और उसके लिए आपको ग्यारहवीं और बारहवीं की गणित अच्छे से करनी होगी।
- और सबसे महत्वपर्ण टिप्स एनडीए एग्जाम के लास्ट ईयर का प्रश्न पत्र देख के हल करे। और सैंपल पेपर सोल्वे करे जिससे आपको अच्छी मदद मिलेगी।

0 Comments:
Post a Comment