आज के समय में आधार कार्ड बहोत ही जरूरी हो गया है। चाहे बैंक का अकाउंट खोलना हो या सिम कार्ड (Sim Card ) निकालना हो किसी भी चीज़ में अड्रेस प्रूफ (Address Proof) होना अनिवार्य है और बहोत जरूरी है। आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। इस ज़माने में बना आधार कार्ड आपको देश का नागरिकता (Nationality) नहीं मन जायेगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप अपना आधार कार्ड बनवाने जाते है तो आपके आधार कार्ड बनाने वाले से गलती हो जाती है। online aadhar card address change, जिससे आपके आधार कार्ड में स्पेलिंग गलत हो जाती है या फिर जन्मतिथि (Date of Birth) तो ऐसे में आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन (Online) ही अपडेट कर सकते है। जिससे आपको कही जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी आप अपने घर बैठे बैठे ये काम कर सकते है। या फिर कुछलोग अपना स्थान(Place) बदलते है तो ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी होता है जिससे की पुष्टि हो सके। और आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर भी जा सकते है। लेकिन अब सबकुछ डिजिटल हो गया है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप अपना सारा काम घर बैठे बैठे कर सकते है।aadhar card kaise update kiya jata hai,
aadhar card kitne din me update hota hai,
aadhar card kaha par sahi hota hai,
how to change date of birth in aadhar card in hindi,
how to change date of birth in aadhar card through online in hindi,
how can i change date of birth in aadhar card online,
aadhar card update kaise kare mobile se,
aadhar card link with mobile number,
आधार कार्ड को अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरूरी बात पता होनी चाहिए। आधार कार्ड एक बहोत ही महत्वपर्ण दस्तावेज है जिससे आपकी पहचान होती है। एक भारतीय नागरिक के तौर पे। लईकिन आप अपना आधार कार्ड नंबर किसी को देते है तो जैसे की बैंक की डिटेल लिक हो सकती है। क्योकि आज के समय में आपके अकॉउट में आपके आधार कार्ड को लिंक कराया जाता है। जिससे आप ऑनलाइन में जान सकते है की आपके आधार कार्ड पे कोनसे बैंक लिंक किये गए है।
aadhar card kitne din me update hota hai,
aadhar card kaha par sahi hota hai,
how to change date of birth in aadhar card in hindi,
how to change date of birth in aadhar card through online in hindi,
how can i change date of birth in aadhar card online,
aadhar card update kaise kare mobile se,
aadhar card link with mobile number,
![]() |
| आधार कार्ड कैसे अपडेट करे ऑनलाइन(Update Aadhar Card) |
आधार कार्ड को अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरूरी बात पता होनी चाहिए। आधार कार्ड एक बहोत ही महत्वपर्ण दस्तावेज है जिससे आपकी पहचान होती है। एक भारतीय नागरिक के तौर पे। लईकिन आप अपना आधार कार्ड नंबर किसी को देते है तो जैसे की बैंक की डिटेल लिक हो सकती है। क्योकि आज के समय में आपके अकॉउट में आपके आधार कार्ड को लिंक कराया जाता है। जिससे आप ऑनलाइन में जान सकते है की आपके आधार कार्ड पे कोनसे बैंक लिंक किये गए है।
ऑनलाइन कैसे आधार कार्ड अपडेट करे.....?
स्टेप 1 :- आधार कार्ड की वेबसाइट खोले
आधार कार्ड में नाम बदलना हो या पता या फिर फ़ोन नंबर बदलना हो। किसी भी तरह के आधार कार्ड अपडेट के लिए आपको जरूर आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा www.uidai.gov.in है। आप इस वेबसाइट पे क्लिक करके डायरेक्ट आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते है। और इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगा तो अगर आपको आद्रेस्स प्रूफ चेंज करना हो तो इसके लिए आपको Address Update Request पे क्लिक करना होगा इसके बाद ही आप एक नए पेज पे चले जायेंगे। और वह कुछ जानकारी लिखी होगी आधार कार्ड को लेकर तो वो आप जरूर पढ़े। इसके बाद आपको निच्चे की साइड आपको To Submit your Address update / correction request please proceed.तो आपको प्रोसीड पे क्लॉक करना है
- अपने आधार कार्ड की अपडेट वेबसाइट को खोले
- अब उसके बाद आप Address Update Request पे क्लिक करे।
- और उसके बाद ही प्रोसीड पे क्लिक करे।
स्टेप 2 :- अपना आधार कार्ड नंबर डाले और OTP डाले
जैसे ही आप प्रोसीड (Proceed ) पे क्लिक करते है उसके बाद ही आपको एक लोग इन का ऑप्शन मिल जायेगा और उसमे ही आपको लोग इन करना रहेगा। यहाँ पे ऑप्शन में दिया रहेगा Enter Your Aadhaar Card Number बॉक्स में अपने आधार कार्ड नंबर लिखे जो आपके अआधार कार्ड पे लिखा हुआ है। उसके बाद आपको एक कॅप्टचा भरना होगा Text Verification Required बॉक्स के आगे फिर सेंड OTP पे क्लिक करे तो आपको एक आपके रजिस्टर फ़ोन नंबर पे एक OTP जायेगा जिसे आप दाल दे।
- Enter your Aadhaar number/VID बॉक्स में आधार नंबर डाले
- अब Text Verification (Required)में ऊपर लिखा नंबर डाले
- send OTP पे क्लिक करे
- OTP कोड डाले और सबमिट करे
स्टेप 3 :- अब Address पे टिक करे
जैसे ही लोग इन कर लेते है इसके बाद आपको सामने कुछ ऑप्सन शो होंगे तो आपको address ऑप्सन के सामने टिक करना है अगर आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज चेंज करना चाहते है इसके बाद सबमिट पे क्लिक करे इससे आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते है। अपने घर पर
- address पे क्लिक करे
- अब सबमिट पे क्लिक करे
स्टेप 4 :- अब पेज फॉर्म में डिटेल भरे और सबमिट करदे
जैसे ही आप तीनो स्टेप पूरा करते है। इसके बाद ही अब आपको एक कांटेक्ट डिटेल्स (Contact Details )का फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको साड़ी डिटेल फील करनी होगी। जो भी फॉर्म में मांग रहा है। तोह चलिए एक एक करके इन सभी ऑप्सन को समझते है। की कोनसे बॉक्स में क्या भरना है। चलिए जानते है आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे भरे ध्यान रहे सभी डिटेल्स सही से भरे।
धयान दे :- आप सिर्फ एक ही साइड डिटेल्स भरना है। आपको एक साइड इंग्लिश और एक साइड हिंदी मिलेगा तो इंग्लिश साइड पे कोई डिटेल्स डालोगे तो हिंदी वाला अपने आप भर जायेगा आपको बस एक साइड भरना है
C/O:- इसे बदल के आपको S/O करना है। और इसमें अपने पिताजी का नाम लिखना है। जो आधार कार्ड के बैक साइड में लिखा होगा। अगर आधार कार्ड के बैक साइड में C/O लिखा तो आपको C/O सेलेक्ट करना है। आपको ये ऑप्शन चुन के जो भी आधार कार्ड में बक्सीडे में एड्रेस के पास लिखा है वो लिखे।
धयान दे :- आप सिर्फ एक ही साइड डिटेल्स भरना है। आपको एक साइड इंग्लिश और एक साइड हिंदी मिलेगा तो इंग्लिश साइड पे कोई डिटेल्स डालोगे तो हिंदी वाला अपने आप भर जायेगा आपको बस एक साइड भरना है
C/O:- इसे बदल के आपको S/O करना है। और इसमें अपने पिताजी का नाम लिखना है। जो आधार कार्ड के बैक साइड में लिखा होगा। अगर आधार कार्ड के बैक साइड में C/O लिखा तो आपको C/O सेलेक्ट करना है। आपको ये ऑप्शन चुन के जो भी आधार कार्ड में बक्सीडे में एड्रेस के पास लिखा है वो लिखे।
हाउस /Bldg/Apts:- इस बोक्सस में आपको नए घर का एड्रेस डालना है यानी आधार में एड्रेस अपडेट (Aadhaar Card Address Update) करना है तो नए घर जहा अभी आप रह रहे है। वो इस बॉक्स में लिखे।
लैंडमार्क :-इस बॉक्स में आपको आस पास की कोई मशहूर चीजे या जगह लिखनी होगी। कोई ऐसा चीन जो आपके एड्रेस के पास पड़ता हो वो इस बॉक्स में लिखे।
लैंडमार्क :-इस बॉक्स में आपको आस पास की कोई मशहूर चीजे या जगह लिखनी होगी। कोई ऐसा चीन जो आपके एड्रेस के पास पड़ता हो वो इस बॉक्स में लिखे।
स्टेप 5 :- अब एड्रेस का डॉक्यूमेंट अपलोड करे
ये सारे काम हो जाने के बाद अब सबसे महत्वपूर्ण काम आता है आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट के लिए वो आपका करेंट आद्रेस्स प्रूफ आपकी इसकी स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। और डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए। मतलब की डॉक्यूमेंट में आपका नाम और सिग्नेचर होना चाहिए। यहाँ पर आप एड्रेस प्रोफ्फ किसी चीजों को लगा सकते है। जिससे की ये प्रूफ हो जायेगा की हां आप चेक कर सकते हो।

0 Comments:
Post a Comment